RBI address 17.04.2020 -Highlights
1) Economic downturn - worst than the great depression - IMF - India GDP highest in G20 at 1.90
2) Kharif 2020 sowing up by 39%
3) 150 RBI workers in quarantine for work at RBI
4) FE Reserves continues to be robust
5) ATM operations at 91% of capacity
6) Export contraction very severe
7) Services PMI sharp contraction
8) Surplus liquidity in Banking system
9) MF redemption pressures have eased
10) TLTRO 2.0 Rs 50k crores in tranches for MSME, MFI, NBFC etc
11) Refinancing of All India FIs - Rs 50k crores to NABARD 25k, SIDBI 15k and NHB 10k - @ RBI repo rate of 4.4%
12) LAF - Reverse Repo window - Reverse Repo rate to 3.75% from 4 % to divert funds to investments
13) Asset Classification - 27.3.2020 - 90 day period to exclude moratorium period - NPA standstill from 1.3.2020 to 31.5.2020
14) 10% additional provision for such accounts spread over two quarters - adjusted later on against actual slippages
15) 07.06.2019 Cir - Additional prov of 20 percentage points - 180 to 270 days
16) Banks not to declare dividend till notice
17) DCCO - Comm Real Estate - Extension 1+1 - available to PSBs now available to NBFCs
_____________________
कोरोना वायरस के असर को देखते हुए रिजर्व बैंक सतर्क है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India-RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है. रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो रेट को 4 फीसदी से घटाकर 3.75 फीसदी करने का ऐलान किया है.
27 मार्च को आरबीआई ने स्थिति की गंभीरता का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि G-20 देशों में भारत का ग्रोथ अनुमान बेहतर है. इसके अलावा अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे. मौजूदा मुश्किल दौर में हमारा ग्रोथ अनुमान 1.9 फीसदी है.
भारत की विकास दर 1.9 फीसदी रहने का अनुमान
IMF का अनुमान- 2020-21 विकास दर 7.4 फीसदी रहेगा
कोरोना खत्म होने के बाद भारत की GDP 7% से अधिक रहने के आसार
साल 2020 में वैश्विक कारोबार में 13 से 32% गिरावट का अनुमान
दुनिया को 9 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होने की आशंका है
कोरोना का असर बड़े और छोटे उद्योगों पर पड़ा है
वित्तीय नुकसान को कम करने की कोशिश की जा रही है
मार्च में ऑटोमोबाइल प्रोडक्शन और सेल गिरी है
IMD ने 2020 में अच्छे मानसून का अनुमान लगाया है
भारत के हालात दूसरे देशों से बेहतर
No comments:
Post a Comment