Decision after Indian Banks’ Association upping its hike offer by 1.5 per cent to 12.5 per cent, said a union official.
Banking sector unions on Tuesday decided to defer their all India strike on January 7, 2015 with the Indian Banks’ Association upping its hike offer by 1.5 per cent to 12.5 per cent, said a union official.
Further talks are scheduled on Wednesday.
Bank employees’ unions had decided go on a strike on January 7 across the country to press for a wage hike.
The unions had also threatened to go on strike on multiple days later this month if their demand is not accepted. The unions had been demanding a wage revision linked to the gross profit of the banks.
नई दिल्ली/कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक संगठनों की बुधवार को प्रस्तावित एक दिनी हड़ताल स्थगित हो गई है। बैंकिंग क्षेत्र के श्रमिक संगठनों ने वेतन वृद्धि सहित अन्य मुद्दों को लेकर बैंक प्रबंधनों से चर्चा जारी रखने का फैसला लिया है।यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के संयोजक एमवी मुरली ने बताया, "इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) ने अपने पुराने प्रस्ताव 11 फीसद से 12.5 फीसद तक सुधार किया है। इसलिए हड़ताल स्थगित कर दी गई है।"यूएफबीयू में बैंक कर्मचारियों के नौ यूनियन सहित अन्य संगठन शामिल है। ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन महासचिव सीएच वेंकटछलम ने बताया, बढ़ी दरें यूनियन को मंजूर नहीं है, इसलिए वार्ता बुधवार को भी जारी रहेगी।देश में सार्वजनिक क्षेत्र की 27 बैंकों में करीब आठ लाख कर्मचारी काम करते है। देशभर में इन बैंकों की करीब 50 हजार शाखाएं हैं।
नई दिल्ली/कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक संगठनों की बुधवार को प्रस्तावित एक दिनी हड़ताल स्थगित हो गई है। बैंकिंग क्षेत्र के श्रमिक संगठनों ने वेतन वृद्धि सहित अन्य मुद्दों को लेकर बैंक प्रबंधनों से चर्चा जारी रखने का फैसला लिया है।यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के संयोजक एमवी मुरली ने बताया, "इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) ने अपने पुराने प्रस्ताव 11 फीसद से 12.5 फीसद तक सुधार किया है। इसलिए हड़ताल स्थगित कर दी गई है।"यूएफबीयू में बैंक कर्मचारियों के नौ यूनियन सहित अन्य संगठन शामिल है। ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन महासचिव सीएच वेंकटछलम ने बताया, बढ़ी दरें यूनियन को मंजूर नहीं है, इसलिए वार्ता बुधवार को भी जारी रहेगी।देश में सार्वजनिक क्षेत्र की 27 बैंकों में करीब आठ लाख कर्मचारी काम करते है। देशभर में इन बैंकों की करीब 50 हजार शाखाएं हैं।
Bank strike deferred on positive parleys-Hindu Business Line
Coimbatore, Jan 7:
Bank unions have decided to defer the strike slated for January 7.
With IBA improving their offer to 12.5 per cent, we see some progress in the wage negotiation discussion, All India Bank Employees' Association General Secretary C H Venkatachalam told Business Line.
The discussion today lasted for more than three hours between 3 pm and 6.10 pm.
"There is improvement. We will be meeting again tomorrow morning," Venkatachalam said, hinting at the possibility of being flexible in their stand.
No comments:
Post a Comment