Thursday, July 9, 2015

Some Important points For All

Although it pertains to UCO Bank and submitted on facebook , this can happen in any other bank. As such it is presented for information to all bankers. Please caution all our members.


 On Saturday 4 july,2015 while doing RTGS in Kormangala branch, account no. was wrongly put in amount column by clerk and it was passed by accountant. More than 6400 cr was erroneously transferred. ...

RBI rejected the request to stop the batch. However, ING VYSA Bank returned amount at 7 pm.

Timeline of events:
1:00 pm Accountant at Koramangala CGO branch commits mistake, writes account no in Amount field. CA is overdrawn Rs.6400 crores for NEFT to ING VYSYA bank customer

3:00 Treasury Mumbai got late information, we begged RBI for cancellation of neft batch, RBI reply Paise jamma karo Poore.. Batch nahi hoga cancel.

4:00 Our bank has limit of Rs.1500 crores.

5:00 We go to market borrowing. MONEY STUCK WITH RBI

6:00 SBM CMD interferes, borrows money & sent to RBI for NEFT clearance.

7:00 ING VYSYA receives Rs.6400 cr and initiates repayment to SBM.

Amount received successfully. We may not be lucky always. Banker Friends!! Pl. be careful while doing ANY banking transactions!!
 
इन्सान होता है.....
प्यार करने के लिए !
पैसा होता है ....
उपयोग करने के लिए !
किन्तु... दुःख तब होता है ,
जब लोग प्यार पैसे से करते है !
और उपयोग इन्सान का करते ह..........

जिंदगी मे हमेशा सबकी "कमी" बनो,
पर कभी किसी की "जरुरत" नहीं..
क्यूंकि जरुरतें तो हर कोई
पूरी कर सकते हैं,
पर किसी की कमी कोई पूरी नहीं..

󾁁󾁁राम राम जी󾁁󾁁
किसी ने घड़े से पूछा,
कि तुम इतने ठंडे क्यों हो ?

अति अर्थ पूर्ण उत्तर था घड़े का:
जिसका अतीत भी मिट्टी, और भविष्य भी मिट्टी,
उसे गर्मी किस बात पर होगी. .!!

ये बात हर इंसान भी याद रखे तो कितना अच्छा हो..
 
󾔰जमींन पे गिरी सिगरेट की राख बोली,
आज तेरी वजह से मेरी ये हालत हे,
कल मेरी वजह से तेरी ये हालत होगी..!
󾔰माचिस किसी दूसरी चीज
को जलानेसे पहले खुद
को जलाती हैं..!
गुस्सा भी एक माचिस की तरह है..!...

यह दुसरो को बरबाद करने से पहले
खुद को बरबाद करता है!!!
󾔰 आज का कठोर व कङवा सत्य !!

चार रिश्तेदार एक दिशा में
तब ही चलते हैं ,
जब पांचवा कंधे पर हो ।।
󾔰 हमें ईश्वर से नहीं

अपने आप से डरना चाहिए

क्योंकि पाप हम करते हैं

इश्वर नहीं

󾔰"कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए
मगर.........
नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए,
इसी प्रकार..
जिन्दगी में बुरा समय आ जाये
तो....
पैसों का उपयोग करना चाहिए
मगर........
पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए."

󾔰 रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा भी रखना;
जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर
तकलीफ में मरहम भी बनता है.
';परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना,
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है ।।

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता..
एक बार एक अजनबी किसी के घर गया। वह अंदर
गया और मेहमान कक्ष मे बैठ गया। वह खाली हाथ
आया था तो उसने सोचा कि कुछ उपहार देना अच्छा रहेगा।
तो
उसने वहा टंगी एक पेन्टिंग उतारी और जब घर का मालिक
आया, उसने पेन्टिंग देते हुए कहा, यह मै आपके लिए
लाया हुँ। घर का मालिक, जिसे पता था कि यह मेरी चीज
मुझे ही भेंट दे रहा है, सन्न रह गया !!!!!
अब आप ही बताएं कि क्या वह भेंट पा कर, जो कि पहले
से ही उसका है, उस आदमी को खुश होना चाहिए ??
मेरे ख्याल से नहीं....
लेकिन यही चीज हम भगवान के साथ भी करते है। हम
उन्हे रूपया, पैसा चढाते है और हर चीज जो उनकी ही बनाई
है, उन्हें भेंट करते हैं! लेकिन
मन मे भाव रखते है की ये चीज मै भगवान को दे रहा हूँ!
और सोचते हैं कि ईश्वर खुश हो जाएगें। मूर्ख है हम!
हम यह नहीं समझते कि उनको इन सब चीजो कि जरुरत
नही। अगर आप सच मे उन्हे कुछ देना चाहते हैं
तो अपनी श्रद्धा दीजिए, उन्हे अपने हर एक श्वास मे याद
कीजिये और
विश्वास मानिए प्रभु जरुर खुश होगा !!

अजब हैरान हूँ भगवन
तुझे कैसे रिझाऊं मैं;
कोई वस्तु नहीं ऐसी
जिसे तुझ पर चढाऊं मैं ।

भगवान ने जवाब दिया :" संसार की हर वसतु तुझे मैनें दी है। तेरे पास अपनी चीज सिरफ तेरा हंकार है, जो मैनें नहीं दिया ।
उसी को तूं मेरे अरपण कर दे। तेरा जीवन सफल हो जाएगा
Some Important points collected from Facebook
I do not know these are fully or partially right or wrong , but one need to read
 
आइये समाज में फैले कु्छ षड्यंत्रों पर प्रकाश डालें :-

अर्धसत्य ---फलां फलां तेल में कोलेस्ट्रोल नहीं होता है!

पूर्णसत्य --- किसी भी तेल में कोलेस्ट्रोल नहीं होता ये केवल यकृत में बनता है । ✅

अर्धसत्य ---सोयाबीन में भरपूर प्रोटीन होता है !...


पूर्णसत्य---सोयाबीन सूअर का आहार है मनुष्य के खाने लायक नहीं है! भारत में अन्न की कमी नहीं है, इसे सूअर आसानी से पचा सकता है, मनुष्य नही ! जिन देशों में 8 9 महीने ठण्ड रहती है वहां सोयाबीन जैसे आहार चलते है । ✅

अर्धसत्य---घी पचने में भारी होता है

पूर्णसत्य---बुढ़ापे में मस्तिष्क, आँतों और संधियों (joints) में रूखापन आने लगता है, इसलिए घी खाना बहुत जरुरी होता है !और भारत में घी का अर्थ देशी गाय के घी से ही होता है । ✅

अर्धसत्य---घी खाने से मोटापा बढ़ता है !

पूर्णसत्य---(षड्यंत्र प्रचार ) ताकि लोग घी खाना बंद कर दें और अधिक से अधिक गाय मांस की मंडियों तक पहुंचे, जो व्यक्ति पहले पतला हो और बाद में मोटा हो जाये वह घी खाने से पतला हो जाता है✅

अर्धसत्य---घी ह्रदय के लिए
हानिकारक है !

पूर्णसत्य---देशी गाय का घी हृदय के लिए अमृत है, पंचगव्य में इसका स्थान है । ✅

अर्धसत्य---डेयरी उद्योग दुग्ध
उद्योग है !

पूर्णसत्य---डेयरी उद्योग मांस उद्योग है! यंहा बछड़ो और बैलों को, कमजोर और बीमार गायों को, और दूध देना बंद करने पर स्वस्थ गायों को कत्लखानों में भेज दिया जाता है! दूध डेयरी का गौण उत्पाद है । ✅

अर्धसत्य---आयोडाईज नमक से
आयोडीन की कमी पूरी
होती है !

पूर्णसत्य---आयोडाईज नमक का
कोई इतिहास नहीं है, ये
पश्चिम का कंपनी षड्यंत्र
है आयोडाईज नमक में
आयोडीन नहीं पोटेशियम
आयोडेट होता है जो भोजन
पकाने पर गर्म करते समय
उड़ जाता है स्वदेशी जागरण
मंच के विरोध के फलस्वरूप
सन्2000 में भाजपा सरकार
ने ये प्रतिबन्ध हटा लिया था,
लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते
ही इसे फिर से लगा दिया ताकि
लूट तंत्र चलता रहे और विदेशी
कम्पनियाँ पनपती रहे । ✅

अर्धसत्य--- शक्कर (चीनी ) का
कारखाना !

पूर्णसत्य--- शक्कर (चीनी ) का
कारखाना इस नाम की आड़
में चलने वाला शराब का
कारखाना शक्कर इसका
गौण उत्पाद है । ✅

अर्धसत्य-शक्कर (चीनी ) सफ़ेद
जहर है !

पूर्णसत्य- रासायनिक प्रक्रिया के
कारण कारखानों में बनी
सफ़ेद शक्कर(चीनी) जहर
है ! पम्परागत शक्कर
एकदम सफ़ेद नहीं होती !
थोडा हल्का भूरा रंग लिए
होती है ! ✅

अर्धसत्य-- फ्रिज में आहार ताज़ा
होता है !

पूर्णसत्य--- फ्रिज में आहार ताज़ा
दिखता है पर होता नहीं है
जब फ्रिज का अविष्कार
नहीं हुआ था तो इतनी
देर रखे हुए खाने को
बासा / सडा हुआ खाना
कहते थे । ✅

अर्धसत्य--- चाय से ताजगी आती है!

पूर्णसत्य- ताजगी गरम पानी से
आती है! चाय तो केवल
नशा(निकोटिन) है । ✅

अर्धसत्यएलोपैथी स्वास्थ्य
विज्ञान है !

पूर्णसत्य-एलोपैथी स्वास्थ्य विज्ञानं
✅ नहीं चिकित्सा विज्ञान है!

अर्धसत्य--एलोपैथी विज्ञानं ने बहुत
तरक्की की है !

पूर्णसत्य दवाई कंपनियों ने बहुत
तरक्की की है! एलोपैथी में
मूल दवाइयां 480-520 है
जबकि बाज़ार में 1 लाख
से अधिक दवाइयां बिक
रही है ।✅

अर्धसत्य- बैक्टीरिया वायरस के
कारण रोग होते हैं !

पूर्णसत्य--- शरीर में बैक्टीरिया
वायरस के लायक
वातावरण तैयार होने पर
रोग होते हैं ! ✅

अर्धसत्य--- भारत में लोकतंत्र है !
जनता के हितों का ध्यान
रखने वाली जनता द्वारा
चुनी हुई सरकार है !

पूर्णसत्य--- भारत में लोकतंत्र नहीं
कंपनी तन्त्र है बहुत से
सांसद, मंत्री, प्रशासनिक
अधिकारी कंपनियों के
दलाल हैं उनकी भी
नौकरियां करते हैं उनके
अनुसार नीतियाँ बनाते
हैं, वे जनहित में नहीं
कंपनी हित में निर्णय लेते
हैं ! भोपाल गैस कांड से
बड़ा उदहारण क्या हो
सकता है !जंहा एक
अपराधी मुख्यमंत्री और
प्रधानमंत्री के आदेशानुसार
फरार हो सका ! लोकतंत्र
होता तो उसे पकड के
वापस लोटाते । ✅

अर्धसत्य--- आज के युग में
मार्केटिंग का बहुत
विकास हो गया है !

पूर्णसत्य--- मार्केटिंग का नहीं ठगी
का विकास हो गया है !
माल गुणवत्ता के आधार
पर नहीं विभिन्न प्रलोभनों
व जुए के द्वारा बेचा जाता
है ! जैसे क्रीम गोरा बनाती
है!भाई कोई भैंस को गोरा
बना के दिखाओ ! ✅

अर्धसत्य--- टीवी मनोरंजन के लिए
घर घर तक पहुँचाया
गया है !

पूर्णसत्य--- जब टी वी नहीं था तब
लोगों का जीवन देखो और
आज देखो जो आज इन्टरनेट
पर बैठे सुलभता से जीवन जी
रहे हैं !उन्हें अहसास नहीं होगा
कंपनियों का माल बिकवाने
और परिवार व्यवस्था को
तोड़ने, इसाईवाद का प्रचार
करने के लिए टी वी घर घर
तक पहुँचाया जाता है ! ✅

अर्धसत्य--- टूथपेस्ट से दांत साफ
होते हैं !

पूर्णसत्य--- टूथपेस्ट करने वाले
यूरोप में हर तीन में से एक
के दांत ख़राब हैं दंतमंजन
करने से दांत साफ होते हैं
मंजन मांजना, क्या बर्तन
ब्रश से साफ होते हैं ?
मसूड़ों की मालिश करने से
दांतों की जड़ें मजबूत भी
होती हैं ! ✅

अर्धसत्य- साबुन मैल साफ कर
त्वचा की रक्षा करता है !

पूर्णसत्य-- साबुन में स्थित केमिकल
(कास्टिक सोडा, एस. एल.
एस.) और चर्बी त्वचा को
नुकसान पहुंचाते हैं, और
डाक्टर इसीलिए चर्म रोग
होने पर साबुन लगाने से
मना करते हैं ! साबुन में गौ
की चर्बी पाए जाने पर
विरोध होने से पहले
हिंदुस्तान लीवर हर साबुन
में गाय की चर्बी का
उपयोग करती थी। ✅

किडनी को साफ़ करें वह भी सिर्फ 5 रुपये में।

✅ हमारी किडनी एक बेहतरीन फिल्टर हैं जो सालों से हमारे खून की गंदगी को साफ़ करने का काम करती हैं मगर हर फिल्टर की तरह इसको भी साफ़ करने की जरूरत हैं ताकि ये और भी अच्छा काम करें।
आज हम आपको बता रहे हैं इसकी सफाई के बारे में और वह भी सिर्फ 5 रुपये में।

✅ एक मुट्ठी भर धनिया लीजिए इसको छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें और अच्छी तरह धुलाई कर ले। फिर एक बर्तन में १ लीटर पानी डाल कर इन टुकड़ों को डाल दे, 10 मिनट तक धीमी आँच पर पकने दे, बस अब इसको छान लें और ठंडा होने दो अब इस ड्रिंक को हर रोज़ एक गिलास खाली पेट पिएँ। आप देखेंगे के आपके पेशाब के साथ सारी गंदगी बाहर आ रही हैं। ✅

NOTE : - इसके साथ थोड़ी से अजवायन डाल लें तो सोने पे सुहागा हो जाए।

अब समझ आया कि हमारी माँ अक्सर धनिये की चटनी क्यों बनाती थी और हम आज उनको old fashion कहते हैं।

No comments:

Post a Comment